छत्तीसगढ़ कोरबा 1 दिसंबर 2021 कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 नवंबर को हुए गोलीकांड में जहां एक और कोरबा पुलिस ने घायल सुमित चौधरी की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ जिसमें अशरफ खान ,राजा खान ,अभिषेक आनंद के खिलाफ अपराध क्रमांक 569 / 2021 धारा 307 भादवी 25 27 आर्म्स एक्ट कायम कर जांच शुरू की है तो वही घायल सुमित चौधरी ने अपने आप को जान का खतरा बताते हुए कोरबा जिला अस्पताल से निकाल कर अपने आप को बिलासपुर के निजी अस्पताल में एडमिट करा लिया है वहीं घायल सुमित चौधरी जोकि बिलासपुर के डीजल माफिया साजिद खान का शागिर्द माना जाता है और लंबे समय से डीजल चोरी जैसे अपराध में लिप्त रहा है उसके द्वारा गृह मंत्री को पत्र लिखते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है शिकायत में सुमित चौधरी ने अपनी जान का खतरा भी बताया है और वही अशरफ खान राजा खान और अभिषेक आनंद के द्वारा उसे गाली गलौज धमकी दी गई और कहा गया कि मीडिया और पुलिस वालों को हर महीने पैसा देते हैं अब यहां तुम डीजल चोरी नहीं कर सकते अब यहां हमारा ही काम चलेगा यह सभी वह अन्य बातें शिकायत पत्र में लिखा गया है और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई है वही मीडिया से बातचीत के दौरान सुमित चौधरी ने बताया कि वह पहले अशरफ खान के साथ डीजल के कारोबार में पार्टनरशिप में काम कर रहा था लेकिन कुछ महीने करने के बाद जब बात नहीं बनी तो सुमित चौधरी और उसके गैंग ने अशरफ खान के साथ काम करने से मना किया जिसके चलते यह सारा विवाद हुआ बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों गुटों में विवाद हो चुका था पहला गैंग यानी साजिद खान का गैंग कुसमुंडा खदान के गेट नंबर एक के साइडिंग में डीजल चोरी का काम कर रहे थे वही अशरफ खान गेट नंबर 3 में डीजल चोरी की घटना को अपने गुर्गे के सहारे अंजाम दे रहा था पिछले कुछ दिनों से या विवाद चलता आ रहा था और अब जब सुमित चौधरी अपने दोस्त दूज राम साहू के साथ कोरबा किसी काम से आया हुआ था और वापस बिलासपुर जा रहा था तो कुसमुंडा क्षेत्र में काले रंग की बोलेरो जिसमें राजा खान लिखा हुआ था गाड़ी में सवार अशरफ खान राजा खान व अभिषेक सिंह व अन्य ने रास्ता रोककर इनके साथ वाद विवाद शुरू किया और फिर जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके बाद अशरफ खान के रिवाल्वर निकाल ते ही सुमित चौधरी वहां से जान बचाकर भागा लेकिन तब तक अशरफ खान के हाथ से गोली छूट चुकी थी जो जाकर सुमित चौधरी के जांघ में लगी जिसके बाद उसके दोस्त दूज राम ने उसे रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया था माना कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के आने के बाद पुलिस छवि सुधारने पर काफी प्रयास किया गया लेकिन डीजल और कबाड़ जैसे अपराध पहले की तरह बेखौफ चलते रहे जिसमें डीजल सरगना का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारियों की सेटिंग एवं महीने के एक बंधी रकम के बाद ही यह सब चलता है वहीं इस पूरे गोली कांड के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है उड़ती खबरें यह भी कहती हैं आरोपी को गोली नहीं लगी बल्कि यह पुलिस की छवि खराब करने साजिश की गई है अब सच्चाई जो भी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी और षड्यंत्र कारी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी या फिर गोली चलाने वाले दूसरे गैंग के सरगना पर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट अभी पुलिस के पास नहीं आई है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना से पर्दा उठ पाएगा
Related Articles
जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर थाना पसान में जनमित्र अभियान के तहत लगाई गई पुलिस चौपाल
July 18, 2021
कोरबा जिले में कट्टे व अन्य हथियार के दम पर लूट, एक लाख नगद और सोने की चेन लूट लिए आरोपियों ने,एसपी से हुई शिकायत
February 29, 2024
Check Also
Close
-
विशेष शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 29 अगस्त तक आमंत्रितAugust 17, 2022