रायपुर / राजधानी रायपुर में SUNAND BISWAS AND ASSOCIATE PVT LTD के ग्रैंड ऑफिस का भव्य शुभारंभ रायपुर नगर निगम के सभापति एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के कर कमलों से कराया गया है। सभापति प्रमोद दुबे ने कहाकि एक ही छत के नीचे जीएसटी, मृत्यु प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट से लेकर आम आदमी के जीवन में जिन जिन कागजों की आवश्यकता होती हैं वो पैन इंडिया के माध्यम से रायपुर हुआ हैं इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं कंपनी के डायरेक्टर सुनंद विश्वास ने कंपनी के प्रारूप को साझा करते हुए बताया है कि यह छत्तीसगढ़ की पहली कंपनी होगी जो पूरे डिजिटल सर्विस जो कि भारत सरकार के 360 +सर्विसओं में आती है सभी सर्विसओं को केवल एक सिंगल डिजिटल पोर्टल के माध्यम से एक ही छत के नीचे ग्राहकों को डिजिटल सुविधाओं के रूप में सेवा प्रदान करेगी इस कंपनी का उद्देश्य पैनइंडिया पर अपने ब्रांड के माध्यम से लोगों को सुविधाएं सरल एवं सहज रूप से प्रदान करना है यह कंपनी पूरे भारत में फेंचाईसी नियुक्त करने जा रही है ताकि हर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित पूरे देश में कंपनी का ब्रांड व ग्राहक सुविधा केंद्र हो जिसके माध्यम से ग्राहकों को सारी सुविधाएं प्राप्त हो सके l
Related Articles
ट्रांसफर ब्रेकिंग ..एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी के तबादले, गृह विभाग से जारी हुआ आदेश देखिए लिस्ट
July 13, 2022
तमनार पुलिस ने स्कूल ग्राउंड पर देर रात्रि बज रहा डीजे की जप्त, डीजे संचालक पर कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही ….
February 20, 2024
Check Also
Close