ओपन चैलेंज टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट बरगढ़ का हुआ शुभारंभ
ओपन चैलेंज टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट बरगढ़ का हुआ शुभारंभ
खरसिया विधानसभा के ग्राम बरगढ़ में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ में मुख्अतिथि श्री शुकदेव प्रसाद डनसेना (विधायक प्रतिनिधि),श्री अभय महंती जी (सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग),नेत्रानंद पटेल जी (वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता),अर्चनारामलाल सीदार जी(जनपद सदस्य), सुमित राम राठिया जी (सरपंच ग्राम पंचायत बरगढ़),उपसरपंच लखन पटेल जी,श्री छेदी राठिया जी (सरपंच उल्दा),वरिष्ठजनों के द्वारा किया गया। आयोजनकर्ता समिति ने बताया कि शुभारंभ के पहले दिन डोंगाआमां vs बरगढ़ के बीच मैच खेला गया। जिसमे बरगढ़ में जीत हासिल किया।इस टूर्नामेंट में अधिक टीमों ने भाग लिया है। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर,सेमी फाइनल 10-10 ओवर, फाइनल मैच 12-12 ओवर के खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच विजेता को 21000₹रुपए और उपविजेता को 15000₹ और तीसरा इनाम 7500₹,चौथा ईनाम 3500₹ ट्रॉफी एवं रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा।