Chattisgarh korba 27 Mai 2022 -कोरबा जिले अंतर्गत रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रही बहुत प्रतिष्ठित कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के द्वारा जिले के किसानों के साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत जिला कलेक्टर कोरबा से की गई है जनदर्शन में शिकायत करने पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया है कि डीबीएल कंपनी के अधिकृत अधिकारी रोहित कुमार त्रिपाठी राकेश द्विवेदी और प्रवीण कुमार के द्वारा डीबीएल कंपनी के उपयोग हेतु लगभग 30 किसानों से जमीन एग्रीमेंट कर लिया गया था किये गये एग्रीमेंट अनुसार कार्य परियोजना के समाप्ति के बाद किसानों की भूमि कोलीज की राशि और जमीन को यथावत साफ सफाई कर उपजाऊ योग्य बनाकर किसानों को सौंपने की बात हुई थी लेकिन परियोजना पूर्ण हुए 3 साल हो गए और डीबीएल कंपनी किसानों को धोखा देकर रातों-रात फरार हो गई है कंपनी द्वारा ना तो किसानों को लीज राशि का भुगतान किया गया बल्कि किसानों की जमीन को बंजर बना कर छोड़ दिया गया है
किसानों की जमीन पर कंपनी का मलबा और गिट्टी अत्यधिक मात्रा में पड़ा हुआ है जो जमीन को बंजर बना रहा है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी डामाडोल हो रही है पीड़ित किसान अब अपने आप को आप को ठगा महसूस कर रहे हैं मामले में पीड़ित किसानों ने जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है और कार्यवाही की मांग की है