छत्तीसगढ़ कोरबा 13 अक्टूबर 2021 केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के दीपका खदान प्रवास से पहले भू- विस्थापितों ने भी अपना आंदोलन तेज कर दिया है। खदान के बाहर धरने पर बैठे हुए स्थापित अब खदान के नीचे उतर गए हैं और खदान के अंदर ही तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि खदान में चल रहा है डंपर वास्ता वेल को भी बंद करा दिया है। करीब 22 दिन से नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर भू-विस्थापित आंदोलन कर रहे हैं। भू- विस्थापितों के इस कदम से एसईसीएल प्रबंधन के आला अधिकारी आंदोलनकारियों को रिझाने में जुटे है।
Related Articles
Check Also
Close