छत्तीसगढ़ कोरबा 17 दिसंबर 2021 आज कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के अधिवक्ता संघ के द्वारा शाम 6:00 बजे से लगभग 8:से 9: बजे तक कोरबा कलेक्टर रानू साहू के खिलाफ अधिवक्ता संघ का विरोध जारी रहा कलेक्टर के खिलाफ अभद्र व नारेबाजी के साथ किए जा रहे विरोध को जिला पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बनकर खड़े सुनते रह गए प्रशासनिक व पुलिस के तमाम अधिकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी एक भी नहीं चली और विरोध करने पहुंचे अधिवक्ता कोरबा कलेक्टर को माफी मांगने की जिद पर अड़े रहे मामला दरअसल बाल्को कंपनी से जुड़ा जमीनी प्रकरण का है जिसकी पैरवी कर रहे अधिवक्ता आरएन राठौर के साथ जिला दंडाधिकारी के द्वारा रिकॉर्ड को लेकर कहासुनी हुई और इस कहासुनी में बताया गया कि दंडाधिकारी कोरबा श्रीमती रानू साहू द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच हुई घटना की जानकारी अधिवक्ता आर एन राठौर ने संघ के पदाधिकारियों को दी जिसके बाद अधिवक्ता संघ का आक्रोश देखते ही देखते बढ़ गया और अधिवक्ता संघ के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे और कलेक्टर के द्वारा माफी मांगने की जिद पर अड़े रहे
कलेक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
लगातार चले ढाई से 3 घंटे के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू के खिलाफ नारेबाजी की और संघ की ओर से कोरबा कलेक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया इसके साथ ही कोरबा कलेक्टर द्वारा माफी नहीं मांगने की स्थिति में जिले सहित प्रदेश के सभी कोर्ट में वकीलों द्वारा कामकाज बंद करने की चेतावनी भी दी गई
कलेक्टर पहुंची कार्यालय माना कम्युनिकेशन गैप और अधिवक्ताओं के सामने खेद प्रकट किया
लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी जब अधिवक्ता संघ जिद पर अड़े रहे और परिसर में ही नारेबाजी करते रहे तब बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कलेक्टर रानू साहू कार्यालय पहुंची और अपने चेंबर में अधिवक्ता आरएन राठौर सहित पांच अन्य अधिवक्ताओं की मौजूदगी में बढ़ते विवाद का पटाक्षेप करने इसे कम्युनिकेशन गैप बताते हुए खेद प्रकट किया और भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन भी दिया तब जाकर विरोधी अधिवक्ता संतुष्ट हुए और कलेक्ट्रेट परिसर से वापस हुए