WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कोरबा जिला पंचायत नए नियुक्त जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कवर ने संभाला पदभार कहा समग्र व समावेशी विकास मेरी प्राथमिकता जनप्रतिनिधियों से अपील शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में करें सहयोग

Spread the love

छत्तीसगढ़/कोरबा :- नवनियुक्त सीईओ नूतन कुमार कंवर ने आज कोरबा पहुंचकर जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत सीईओ का पदभार संभाल लिया है जहां पदभार संभालते ही प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों वाह सचिव संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया आईएएस कुंदन कुमार के बलरामपुर कलेक्टर बनने के बाद पिछले लगभग दो महीनों से जिला पंचायत सीईओ की कुर्सी खाली थी और कामकाज भी प्रभावित हो रहे थे हालांकि प्रभार के रूप में नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन वित्तीय प्रभार का अधिकार नहीं होने के चलते कामकाज ठप पड़ गया था वही अब जिला पंचायत सीईओ कोरबा के पद पर 10 साल बाद फिर से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को नियुक्त किया गया है नूतन कुमार कंवर 2013 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं वह 2013 में कोरिया के एसडीएम बनाए गए थे इसके बाद 3 वर्ष अविभाजित जिला बिलासपुर में एसडीएम के पद पर पदस्थ रहे जिसमें से बिलासपुर में 1 वर्ष, कोटा में 6 वर्ष, पेंड्रा में डेढ़ वर्ष रहे , इसके बाद उनका तबादला दंतेवाड़ा हुआ जहां उन्होंने 6 महीने एसडीएम के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी, तत्पश्चात वर्ष 18-19 में उनको सुकमा जिले में जिला पंचायत सीईओ का दायित्व सौंपा गया जहां उन्होंने 2 वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दी अब उनको कोरबा जिले में जिला पंचायत सीईओ के पद का दायित्व राज्य शासन ने सौंपा है नूतन कंवर ने कोरबा पहुंच कर आज अपना पदभार संभाल लिया है आपको बता दें कि नूतन कुमार कंवर की जन्मभूमि कोरबा जिले के जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत जुनवानी है अभी तक जहां भी वह पदस्थ रहे समग्र व समावेशी विकास की तर्ज पर कार्य किए उन्होंने पदभार संभालते ही कहा की मेरा मुख्य उद्देश्य समग्र व समावेशी विकास पर कार्य करते हुए ग्रामीण विकास के स्तर को शासन की योजनाओं के माध्यम से ऊंचा उठाना है , उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि शासन की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास में सहयोग करें ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!