पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराज पटेल द्वारा अवैध जुआ , शराब , सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा कीर्तन राठौर एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्री राम गोपाल करियारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्रआर . बलदेव सिंह , आर . 219 दीपक कश्यप , 669 विक्रम उईके के साथ मुखबीर की सूचना पर रेड कारवाही करते हुए आरोपी - राय सिंह बिंझवार के कब्जे से एक प्लास्टिक के दस लीटर वाली जरीकेन में भरा हुआ 10 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 (एक हजार रुपये ) रूपये की जप्ती कार्यवाही की गई है आरोपी के खिलाफ अपराध क्रः166/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है! थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर अवैध जुआ , शराब , सट्टा के विरूद्ध आगे भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी ।