WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़हेल्थ

कोरबा जिले में अब तक चार लाख से अधिक लोगों को लगी कोविड वैक्सीन वैक्सीनेशन में पाली ब्लॉक सबसे आ गे

Spread the love

ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन में पाली ब्लॉक सबसे आ ग

45p वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 70 हजार से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के एक लाख 31 हजार से अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन की पहली डोज, 88 हजार से अधिक लोगों ने दूसरा डोज भी लगवाया


कोरबा 24 जुलाई 2021/राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 70 हजार 867 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 31 हजार 659 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल चार लाख 02 हजार 526 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 45 वर्ष या अधिक उम्र के 13 हजार 527 लोगों का टीकाकरण बाकी है। अभी तक 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में अंत्योदय श्रेणी के सात हजार 661, बीपीएल के 67 हजार 870, एपीएल श्रेणी के 50 हजार 159 एवं फ्रंटलाइन वर्करों के अंतर्गत पांच हजार 969 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 73 हजार 242 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पाली विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 43 हजार 925 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड है जहां 43 हजार 766 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 40 हजार 509 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 34 हजार 830 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 34 हजार 595 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।
18-44 आयु वर्ग के एक लाख 31 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण – कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 31 हजार 659 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में 57 हजार 036 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर कटघोरा ग्रामीण है जहां पर 18 हजार 708 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार करतला के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार 846 लोगों का, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 13 हजार 840 लोगों का, पाली में 16 हजार 312 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 12 हजार 917 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
दूसरी डोज 45$ वर्ग के 82 हजार 474 लोगों को एवं 18$ वर्ग के छह हजार 401 लोगो को लगी – जिले में कुल 88 हजार 875 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 82 हजार 474 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इसी प्रकार 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के छह हजार 401 लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 33 हजार 829, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 14 हजार 155, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 10 हजार 424, करतला विकासखंड में 10 हजार 503 और पाली विकासखंड में छह हजार 621 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में छह हजार 942 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में दो हजार 779 लोगों को, विकासखण्ड करतला में 585, कटघोरा ग्रामीण में एक हजार 188, कोरबा ग्रामीण मंे 694, पाली में 575 एवं पोड़ी उपरोड़ा में 580 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!