छत्तीसगढ़ कोरबा 26 जनवरी 2022 पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक या जनप्रतिनिधियों से कराया जाए साथ ही इस दिवस पुलिस के सहयोगी एवं समाजसेवियों का सम्मान किया जावे ।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना का झंडारोहण गणमान्य नागरिकों से कराया गया साथ ही पुलिस सहयोगी एवम समाजसेवी महिला पुरुषों को थाना /चौकी में बुलाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया ।पूरे जिले में पुरुष एवम महिला सहित कुल 88 संगी संगिनियों का सम्मान किया गया