WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़प्रशासनिक

कोरबा पुलिस विभाग के 8 हेड कॉन्स्टेबल हुए एएसआई पदोन्नत ,पुलिस अधीक्षक कोरबा ने वर्दी में लगाया स्टार

Spread the love
 आज दिनांक 23-12-2021 को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नव पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान कर  कंधे पर स्टार और बैज लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर श्री  रतनलाल डांगी द्वारा बिलासपुर रेंज के 92 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है। पदोन्नति आदेश में कोरबा  जिले के 18  प्रधान आरक्षकों का नाम भी शामिल है ।  
       पदोन्नत होने वाले  प्रधान आरक्षको में भीमसेन यादव, मनोज कुमार राठौर, घनश्याम सिंह राजपूत, गिलेटबीन कुमार बिंझवार, चुनाराम ध्रुव, अश्वनी कुमार निरंकारी, बलीराम निराला, मारुत महेंद्र सिंह, जयराम सिंह गोंड़, भानूप्रताप कुर्रे, रामनारायण रात्रे, नंदराम साहू, राजेश कुमार यादव, ललित जायसवाल, धनंजय कुमार सिंह, विमलेश्वर उरांव, छोटेलाल सिदार व महिला आरक्षक अनीता खेस शामिल हैं।
          इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री शेर बहादुर सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू, आरआई श्री अनथराम पैकरा, सूबेदार श्री भुनेश्वर कश्यप,उप निरी कृष्णा साहू ,स्थापना लिपिक श्री बंधन सिंह ,स्टेनो श्री हरीश बोरकर सहित कार्यलयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
       उक्त पदोन्नति वरिष्ठताक्रम अनुसार सहायक उप निरीक्षक के रिक्त  पद पर  किया गया है । पदोन्नत सहायक उप निरीक्षकों का  पदस्थापना आदेश पृथक से जारी किया जाएगा । इस पदोन्नति से जहां रिक्त सहायक उप निरीक्षक के पदो की पूर्ति होगी ,वहीं विवेचना अधिकारियों की संख्या में बढोत्तरी होने से  लंबित प्रकरणों की विवेचना, अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था के साथ बेहतर पुलिसिंग से विभाग के कार्यो में सकारात्मक बदलाव परिलक्षित होगा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!