WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

ग्राम कोटवार व CCपुलिस आरक्षक पर अपराधिक हमला करने वाले आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

Spread the love

छत्तीसगढ़ कोरबा 6 अक्टूबर 2021 शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व अपराधिक हमला करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार |
आरोपीगण- सूरज कुमार यादव उर्फ पप्पू रूपदयाल यादव उर्फ भोलू, हेमंत यादव उर्फ टिक्कू व

निखिल यादव उर्फ बाबा गिरफ्तार।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.10.2021 के रात्रि 09.00 बजे
लगभग प्रार्थी ग्राम कोटवार खम्हरिया ज्ञानदास महंत डायल 112 को फोन कर सूचना दिया कि खम्हरिया बस्ती
के मैदान में कुछ लड़के बैठकर हल्ला गुल्ला कर रहे है कि इस सूचना पर तत्काल थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत
संचालित डायल- 112 में तैनात आरक्षक प्रकाश जगत घटनास्थल के लिये सरकारी वाहन से रवाना हुआ जो
रास्ते में वैशालीनगर पेट्रोल पंप के पास ग्राम कोटवार ज्ञानदास महंत खडा मिला जिसे अपने साथ लेकर
वैशालीनगर मैदान घटनास्थल पहुंचे तो देखें कि कुछ लड़के मैदान में खा पी रहे थे, तब डायल-112 का आरक्षक
प्रकाश जगत व प्रार्थी ज्ञानदास महंत दोनो गाड़ी से उतरे और उन लोगो के पास जाकर बोले कि यहां पर हो
हल्ला मत करो सभी अपने अपने घर जाओ तभी उनमें से भोलू यादव ने प्रार्थी ज्ञानदास तुने ही डायल
112 को फोन कर बुलाया है, कहकर उसके साथ उपस्थित और लड़के पप्पू यादव, हेमत यादव व निखिल यादव
ने मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुये मारपीट करने लगे तो डायल- 112 का आरक्षक प्रकाश जगत
बीच बचाव करने लगा तो उन लोगों के द्वारा आरक्षक के साथ में भी धक्का मुक्की मारपीट किया जाने लगा जिस
कारण प्रार्थी ग्राम कोटवार ज्ञानदास महंत व आरक्षक को चोटे आयी है। उक्त आरोपीगणों के द्वारा यह जानते हुये
कि ग्राम कोटवार व पुलिस आरक्षक एक शासकीय कार्य करते हुये उन्हे हल्ला गुल्ला व वाद विवाद करने से मना
कर रहे है, फिर भी उनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये ग्राम कोटवार व पुलिस बल आरक्षक पर
अपराधिक हमला के साथ हाथापाई किया गया है कि प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर
घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक
महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री
अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विधिवत कार्यवाही करते हुये
आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर
न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, सउनि रफीक खान, प्रधान आरक्षक
खगेश राठौर, आरक्षक सुशांत टोप्पो, अमरनाथ दिवाकर दुष्यंत कंवर, श्याम गबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण

  1. सूरज कुमार यादव उर्फ पप्पू पिता विष्णु लाल यादव उम्र 24वर्ष साकिन खम्हरिया वैशालीनगर थाना कुसमुण्डा
    जिला कोरबा ।
  2. रूपदयाल यादव उर्फ भोलू पिता स्व. मोहनलाल उम्र 32वर्ष साकिन आजाद पथ वैशालीनगर थाना कुसमुण्डा

जिला कोरबा।

  1. हेमंत यादव उर्फ टिक्कू पिता मधूलाल यादव उम्र 20वर्ष साकिन वैशालीनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा।
  2. निखिल यादव उर्फ बाबा पिता सदानंद यादव उम्र 22वर्ष साकिन गेवराबस्ती विश्रामपुर थाना कुसमुण्डा जिला
    कोरबा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!