छत्तीसगढ़ कोरबा 9 जनवरी 2022- दर्री थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन लोग चोरी की मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही दर्री पुलिस ने तत्काल तीनों लोगों को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने से 4 मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेंडर, बजाज पल्सर एनएस, यामाहा एफजेड एवं हीरो करिज्मा बाइक छतिग्रस्त हालात में नहर से जप्त की गई। उक्त मामले में आरोपी- 1. घृत विश्वकर्मा पिता सावन विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष पता – साहीमुड़ी रामनगर दर्री 2. अभिषेक दास पिता महंत पिता मोती दास उम्र 18 वर्ष पता – साहीमुड़ी रामनगर दर्री 3. अनुज महंत पिता देवदास महंत उम्र 19 वर्ष पता – साहीमुड़ी रामनगर दर्री के विरुद्ध CRPC की धारा 41(1-4) एवं IPC की धारा 379 के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया।
मामले में दर्री थाना एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक पौरुष पूरे, सउनि हरिचरण सारथी, प्रधान आरक्षक संतोष तांडी, प्रधान आरक्षक राम पांडे, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र केला, आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े, गोपाल यादव, राजेश कंवर, ओमप्रकाश निराला, गौरव चंद्रा, संतोष तिवारी एवं रामस्वरूप कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।