विधि विरूद्ध बालको से चोरी की होण्डा एस.पी. साईन मोटर सायकल जप्त।विधि विरूद्ध बालको के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही
छत्तीसगढ़ कोरबा 29 अगस्त 2021 आज दिनांक 29/08/2021 के सुबह साइबर सेल कोरबा को मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी कि बालको लालघाट भठ्ठी के पास 02 लड़के मोटर सायकल एस.पी.साईन में घुम रहे है तथा उक्त मोटर सायकल को बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे है। कि सूचना पर बालको थाना व सायबर सेल की संयुक्त टीम बना कर लालघाट भठ्ठी के पास घेरा बंदी कर दोनो लड़को को पकड़ा गया, तथा पूछताछ करने पर 03 माह पूर्व भदरापारा स्कूल के पास घर के सामने से मोटर सायकल चोरी करना बताये।
जिनके विरूद्ध थाना बालकोनगर में धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर रिमाण्ड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। मोटर सायकल के इंजिन नंबर व चेचिस नंबर से मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है