छत्तीसगढ़ की सियासत में उतार-चढ़ाव की स्थिति पिछले लगभग 2 महीनों से बनी हुई थी ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री की खबरों से कयास लगाया जा रहा था कि ढाई साल पूरा होते ही मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया जाएगा वहीं विपक्ष के नेता भी मामले को हवा देकर लगातार सुर्खियों में बनाए रखने बयान बाजी भी करते रहे हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ की गरम हुई सियासत की आग दिल्ली तक पहुंच गई और फिर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली आना जाना शुरू हुआ पिछले कुछ दिनों से टीएस बाबा और भूपेश बघेल लगातार अपने हाईकमान के संपर्क में हैं वही अब आज टी एस सिंह देव के साथ सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली दरबार पहुंच चुके हैं साथ में कांग्रेश के लगभग 50 विधायक भी पहुंचे हुए हैं और अब निगाहें हाईकमान से मुलाकात के बाद उनके फैसले पर टिकी हुई है हालांकि दिल्ली जाने से पहले भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुझे बुलावा आया था मिलने के लिए इसलिए जा रहा हूं रही बात विधायकों की तो वे अपने हाईकमान जी से मुलाकात करने जा सकते हैं कोरोना काल की वजह से किसी से मुलाकात नहीं हो पाई थी टी एस सिंह देव के कप्तान बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी के व्यक्तिगत विचारों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कहना चाहता छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की है किसानों की है इतना कहते हुए वे दिल्ली की ओर रवाना हो गए थे
कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने की बात से पीएल पुनिया और छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि किसी को भी आलाकमान ने दिल्ली तलब नहीं किया है. लेकिन इस बीच लगभग 50 विधायक राजधानी पहुंच चुके हैं. और पीएल पुनिया से मुलाकात कर राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में अपनी बात रखने प्रयास कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ की राजनीति में उठापटक (Chhattisgarh Political Crisis) जोरों पर है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की सत्ता की महत्वाकांछा इन दिनों खूब देखने को मिल रही है. वहीं भूपेश बघेल की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है. और इसी खतरे को टालने शक्ति प्रदर्शन के लिए विधायकों का दिल्ली जाना माना जा रहा है सीएम बघेल के दिल्ली पहुंचने के पहले ह रात से ही विधायकों के दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया था. बताया जा रहा है कि कुछ विधायकों ने सीनियर नेता पीएल पुनिया से भी मुलाकात की है खबर के मुताबिक करीब 50 विधायक राजधानी पहुंच चुके हैं, जिनमें दो मंत्री भी शामिल हैं.
दिल्ली पहुंचने वाले मंत्रियों में पीएम पुनिया (PL Punia) के खास माने जाने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ शिवराज डहरिया शामिल हैं, वहीं विधायक (Congress MLA) यूडी मिंज, गुलाब कमरो, विनय जयसवाल, गुरुदयाल बंजारे, पुरुषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, , चिंतामणि महाराज, कुलदीप जुनेजा, आशीष छाबड़ा, शकुंतला साहू, देवेंद्र यादव, शिशुपाल शोरी, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विनय भगत, प्रकाश नायक, किश्मत लाल मंद पुरुषोत्तम कबार मोहित केरकेट्टा आदि शामिल हैं. ये सभी दिल्ली दिल्ली पहुंच चुके हैं. और फिलहाल पीएल पुनिया से बातचीत चल रही है सूत्रों की माने तो राहुल गांधी सोनिया गांधी पीएल पुनिया से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के कई महत्वपूर्ण मंत्रियों के प्रभार भी बदले जा सकते हैं हालांकि निर्णय कुछ देर में सामने आएगा फिलहाल बंद कमरे में बैठक शुरू होने की खबर सामने आ रही है लेकिन जब फैसला हाईकमान का होना है तो विधायकों के दिल्ली दौड़ कहीं हाईकमान के फैसले का विरोध तो नहीं इस तरह के कई सवालात भी सुर्खियों में छाए हुए हैं