छत्तीसगढ़ कोरबा:- अभी तक तो आपने ठगी के कई तरीके देखे होंगे लेकिन आज कुसमुंडा पुलिस ने जड़ी बूटी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गबन की राशि सहित गिरफ्तार किया है घटना कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है जहां कुसमुंडा निवासी बेनेदिक तिर्की के घर दिनांक 23 /7/ 2021 को शाम 6:00 बजे आरोपी जड़ी जड़ी बूटी का प्रचार करने पहुंचे थे जिसके बाद प्रार्थी ने शुगर एवं बीपी की परेशानी बताते हुए दवा मांगी जिस पर आरोपियों ने दवा को ऑर्डर देकर मंगाना पड़ेगा कहते हुए दो हजार नगद व ₹60000 गूगल पे के माध्यम से ले लिए और दूसरे दिन दवा लाकर देने की बात कह कर चले गए जिसके बाद दूसरे दिन दवा लेकर ना पहुंचने पर प्रार्थी ने कुसमुंडा पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कुसमुंडा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु मामले को विवेचना में ले कर पतासाजी में जुट गई और साइबर पुलिस की मदद से आरोपियों को मोबाइल नंबर से trace करते हुए कोरबा के सीतामढ़ी स्थित राज होटल से दोनों आरोपियों अभिलाष पोर्ते पिता लक्षण पोते निवासी रायपुर खमरिया, आकाश नेताम पिता शंकर नेताम निवासी रायपुर खपरी कला को नगद गबन की 62000 राशि घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैl
Related Articles
नाबालिक बालिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
October 13, 2024
दीपका क्षेत्रातंर्गत दो डीजल चोर चढे पुलिस के हत्थे।*315 लीटर डीजल कीमती लगभग 31500/- रूपये एवं बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी- 7191 पुलिस ने जप्त किया
November 25, 2023