WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

जनपद कोरबा की पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ियों की भरमार एक और नया मामला आया सामने कलेक्टर एसपी जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य से हुई शिकायत

छत्तीसगढ़ कोरबा 28 दिसंबर 2021 कोरबा जिले के जनपद कोरबा की पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गड़बड़ियों के हजारों मामले सामने आते रहे हैं जिसमें कई बार हितग्राही को पता ही नहीं और उसके हिस्से की स्वीकृत राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई होती है तो कहीं पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के प्रधानमंत्री आवासों पर भी पलीता लगा दिया गया है वहीं एक मामला आदिवासी ग्रामीण का सामने आया जिसमें हितग्राही सहित पंच एवं पंच पतियों ने आकर कलेक्टर एसपी जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद सी ओ से मामले की शिकायत की है शिकायत करने आए ग्रामीण जो कि प्रधानमंत्री आवास का हितग्राही है जवाहर लाल पिता सुंदर सिंह ने बताया की वर्ष 2016-17 में उसके नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी उसे जानकारी भी मिली थी लेकिन आज पर्यंत तक उससे ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हेतु संपर्क किया गया ना ही उसे जानकारी दी गई और वह भटकता रहा वही जब 2 साल बाद किसी ने जवाहिर लाल से उसके स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास मकान बन जाने की जानकारी दी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसने कागज देखा तो वर्ष 2019 में जवाहर लाल पिता सुरीत सिंह ग्राम पंचायत सोलवा के नाम से मकान कंप्लीट हो चुका था जो कि उसके गांव का ही अन्य व्यक्ति है जिसका नाम भी जवाहिर है लेकिन पिता का नाम अलग है इसके बाद जवाहिर लाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक और जनपद सीईओ को मामले की लिखित शिकायत करते हुए तत्कालीन आवास मित्र चंद्रशेखर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मिलीभगत करते हुए प्रधानमंत्री आवास दूसरे हितग्राही को दे दिया गया जानबूझकर गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण हितग्राही सहित अन्य ने लिखित शिकायत सौंपा है शिकायत करने आए ग्रामीणों ने बताया कि जनपद क्षेत्र की कई पंचायतों एवं हमारे पंचायत में भी प्रधानमंत्री आवास में बहुत सारे भ्रष्टाचार एवं गड़बड़ियां की गई है जिसके चलते ग्रामीण हितग्राहियों को योजना का भरपूर लाभ नहीं मिल पाया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!