जन्म देने वाली मां ने फेंका तो वही रात भर स्वान मादा ने अपने 4 बच्चों के साथ एक इंसानी बच्चे कि की सुरक्षा एक और जानवर की ममता ममता तो दूसरी और मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें जिसने भी देखी उसकी आंखें हो गई नम
छत्तीसगढ़ मुंगेली 18 दिसंबर 2021– मुंगेली से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। नवजात बच्ची लावारिस हालत में एक मादा स्वान और उसके छोटे-छोटे कुत्तों बीच मिली है। ममतामई मादा स्वान ने अपने चार बच्चों के साथ इंसानी बच्चे का रात भर ध्यान रखा। ये शर्मसार कर देने वाली घटना लोरमी के सारिसताल गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी के सारिसताल गांव में गांव वालो को पैरवट के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली है नवजात बच्ची जिस जगह पर मिली है उस जगह कुत्ते के करीब 4बच्चें पड़े हुए थे और पास में ही मादा स्वान बैठी पाई गई लेकिन राहत की बात यह है कि कुत्तों ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्की रात भर उसकी रक्षा करते रहे। जानवर और इंसान के बीच ममता और मानवता की शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें जिसने भी देखी अपनी आंखें नम कर ली और जन्म देने वाली मां को कोसते रहे नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी लोरमी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहा मौके पर पहुंची और बच्ची को चाइल्ड लाइन मुंगेली भेजा गया।
मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा चलाए जा रहे चाइल्ड लाइफ परियोजना के ने बच्ची का नाम आकांक्षा रखा है। और बच्ची को कहा रखना है ये बाल कल्याण समिति तय करेगी। बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है उसे डॉक्टरों के निगरानी में ऑब्जरवेशन में रखा जायेगा। मामला लोरमी के सारिसताल गांव का है। पुलिस की जांच जारी है।