जिला चिकित्सालय की टॉयलेट सीट में नवजात का अंतिम संस्कार जिला अस्पताल प्रबंधन की शर्मसार कर देने वाली करतूत हुई उजागर गर्भपात कराए जाने की आशंका
छत्तीसगढ़ कोरबा 18 अक्टूबर 2021 कोरबा जिले में संचालित मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई सोमवार की सुबह ओपीडी सेक्शन के पुरुष प्रसाधन टॉयलेट सीट में एक नवजात शिशु का शव मिला क्योंकि अस्पताल प्रबंधन और निर्मोही मानने अपने नवजात शिशु का अस्पताल के टॉयलेट में ही अंतिम संस्कार कर दिया था मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर सामने आते ही जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया नवजात शिशु 6 महीने का था जो कि पूर्ण विकसित व स्वस्थ था देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी प्रीमेच्योर डिलीवरी कराई गई थी वही देखने वाले हर शख्स ने पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे को इस तरह टॉयलेट सीट पर अमानवीय तरीके से फेंके जाने पर जिसने भी देखा निर्मोही मां और अस्पताल प्रबंधन को कोसता रहा घटना की जानकारी तब हुई जब सोमवार की सुबह ओपीडी सेक्शन के टॉयलेट की सफाई करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी आकाश पारीक पहुंचा स्वास्थ्य कर्मी ने जैसे ही टॉयलेट का दरवाजा खोला टॉयलेट सीट पर नवजात का शव देखकर वह भौचक्का रह गया और इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दिया अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर खराब होने का पता चला जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुल गई नवजात शिशु का शव 8 नंबर कमरे के बगल टॉयलेट सीट में मिला है जबकि मेडिकल के डीन का कार्यालय भी उस से सटा हुआ है फिर भी सीसीटीवी कैमरे खराब होना जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर करता है फिलहाल इस घटना पर पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है 24 घंटे के भीतर अस्पताल में भर्ती होने वाली गर्भवती महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन इस तरह की शर्मसार कर देने वाली घटना लोगों के मन में एक सवाल जरूर खड़ा कर दी कि जीवन रक्षक बने अस्पताल वह भी सरकारी संस्थान में जब इस तरह की गर्भपात या शर्मसार कर देने वाली घटनाएं हो रही है तो जिले के प्राइवेट अस्पतालों में क्या हाल होगा