WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Accident

जिला जेल की दीवार ढही मची अफरा-तफरी 22 कैदी हुए घायल दो की हालत गंभीर

Spread the love

मध्य प्रदेश भिंड :-अक्सर यह खबर आती है कि फलाने जेल को कैदियों ने तोड़ दी, दीवार तोड़ दी लेकिन एक जेल जो भारी बारिश के दवाब से खुद ब खुद भहराकर गिर गई लेकिन कोई कैदी भाग न सका घायल जरूर हो गया। बताया जाता है कि यह जेल 150 साल पुरानी है और मरम्मत के अभाव में बारिश का मार भी नहीं झेल पाई और गिर गई। मामला मध्यप्रदेश के भिंड का है।

शनिवार की सुबह भिंड जेल में अफरा तफरी मच गई। दरअसल 150 साल पुरानी यहां के जेल की दीवारें भरभराकर गिरने लगी। इस हादसे में 22 कैदी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायल दोनों कैदियों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। बताया जाता है कि तेज बारिश की वजह से जेल की दीवार गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जेलर ने बताया कि सुबह करीब 5 बजकर 10 मिनट पर एक सिपाही ने देखा कि बैरक नंबर 7 का प्लास्टर अपने आप गिर रहा है। उसने तुरंत बाकी सिपाहियों को इकट्ठा किया और इस बात की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को भी दी। इसके बाद बैरक नंबर 7 पूरी तरह गिर गया। इसके बाद बैरक नंबर 2 की दीवारें भी गिर गईं। दीवारें गिरने से करीब 21 कैदी उसके नीचे दब गए।

जैसे-तैसे सभी सिपाहियों को बैरक नंबर 8 में शिफ्ट किया गया. हादसे के वक्त बैरक नंबर 7 में 64 कैदी थे, जबकि जेल में कुल 255 कैदी हैं। जेलर ने बताया कि कुछ दिनों से जेल में पानी टपक रहा था। चार दिन पहले PWD विभाग को इसकी मरम्मत के लिए पत्र भी लिखा था. लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । हालांकि इस जेल की जगह नई जेल का प्रस्ताव किया गया था और साल 2008 से नई जेल बन रही है । नया जेल 2018 तक तैयार हो जाना था, लेकिन अभी तक नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!