कोरबा रेणु जायसवाल
9827799070
कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत डिज्नी लैंड मेले में बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई है पिछले 1 सप्ताह से शुरू डिज्नी मेले में आया खतरनाक हथौड़ा झूला 20 मिनट तक लगभग तीस फीट ऊपर आसमान में लटका रहा जिसके बाद झूले में फंसे लोगों की जान सांसत में फंसी रही. फंसे लोगों और परिजनों में चीख पुकार मच गई लोगों ने जमकर हंगामा मचाया.
जिसके बाद कर्मचारियों ने रस्सी के सहारे झूले को नीचे उतारने की कोशिश की. काफी मश्कत के बाद फंसे लोगों को नीचे उतारा गया. झूला नीचे आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
वही झूले में फंसे हुए लोगों को 112 की सहायता से जिला अस्पताल रवाना किया गया .
मामले में कोरबा नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे ने लोगों की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल मेले को बंद करने के आदेश दिए हैं
फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से बच गया.