छत्तीसगढ़ कवर्धा : कबीरधाम के चिल्फी थाना अंतर्गत चैकपोस्ट पर पुलिस द्वारा गांजा तस्करों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही किया गया है पुलिस को मुखबिर की सुचना पर अब तक कि सबसे बड़ी मामले पर गाजा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है है
आप को बता दे कि पूरा मामला चिल्फी थाना का है जहां पर एक एशर ट्रक में धान भूसा के अंदर गाजा भरकर ले जाया जा रहा था जिसमे 30बोरी के धान के भूसे के अंदर 915 पैकेट गाजा छिपा रखा था.
जिसका बाजार मूल्य 91लाख 61हजार 100रूपए था गाड़ी और गाजा की कीमत का आंकलन करने पर 1करोड़ की कार्यवाही पुलिस द्वारा किया गया है आरोपी का नाम मनोज निषाद बताया जा रहा है जो की सारंगढ़ उड़ीसा का निवासी है।