WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

डीजल चोरी का कुख्यात आरोपी निगरानी बदमाश हीरा पटेल गिरफ्तार, पूर्व में भी कई मामले में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी,आरोपी के विरुद्ध चोरी, लूट, डकैती, आगजनी इत्यादि मामले दर्ज

Spread the love

दिसंबर 2021 छत्तीसगढ़ कोरबा दिनांक 17.12.2021 को प्रार्थी अमरेश कुमार सिंह एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना का थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17-12-2021 के रात्रि 02.00 बजे वह अपने साथी कन्हैयाराम के साथ एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में गस्त लगा रहा था कि 240 डम्फर पार्किंग के पास पहुंचे थे तभी एक पुरानी सुमो गाडी वहां से इन्हें आता देख बहुत तेजी से गाड़ी को भगाकर निकल गया जिसका प्रार्थी व उसके साथी अपने गाड़ी से पीछा करने लगे जब उनकी गाड़ी इनकी गाड़ी के बगल से गुजरी तो देखा कि उसमें हीरा पटेल अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था व उनकी गाड़ी में बहुत सारा डिब्बा (जरीकेन) भरा हुआ था। प्रार्थी की गाड़ी डम्फर गाड़ी के पीछे आ जाने से आरोपियों की गाड़ी को पकड़ नही पायें प्रार्थी को संदेह है कि आरोपी हीरा पटेल अपने साथियों के साथ पुनः सक्रिय होकर लगभग 10-15 डिब्बा डीजल चोरी कर गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमुण्डा में अपराध कमांक 586 / 2021 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये डीजल चोरी के कुख्यात आरोपी हीरा पटेल की सरगर्मी के साथ पता तलाश हेतु कुसमुण्डा पुलिस टीम गठित किया गया, पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी हीरा पटेल कोरबा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर में छिपा हुआ है जिस पर कुसमुण्डा पुलिस टीम कोरबा के लिये रवाना हुआ तथा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर जाकर घेराबंदी किया गया जो आरोपी हीरा पटेल मिला जिसे पकड़कर थाना लाया गया तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों प्रदीप, शब्बीर व ऋषि के साथ मिलकर कुसमुण्डा खदान के 240 डम्फर पार्किंग में खड़ी डम्फर से 8 नग पीला जरीकेन ( 35 35 लीटर वाले ) में भरा डीजल कीमती 25760 रूपये तथा 7 नग नीला खाली जरीकेन को अपने पुरानी बिना नंबर के सुमो वाहन कीमती 70000 रूपये में भरकर ले जाना बताया है, जो जुमला कीमती 95760 रूपये है। आरोपी का कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

    18 दिसंबर 2021 छत्तीसगढ़ कोरबा      दिनांक 17.12.2021 को प्रार्थी अमरेश कुमार सिंह एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना का थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17-12-2021 के रात्रि 02.00 बजे वह अपने साथी कन्हैयाराम के साथ एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में गस्त लगा रहा था कि 240 डम्फर पार्किंग के पास पहुंचे थे तभी एक पुरानी सुमो गाडी वहां से इन्हें आता देख बहुत तेजी से गाड़ी को भगाकर निकल गया जिसका प्रार्थी व उसके साथी अपने गाड़ी से पीछा करने लगे जब उनकी गाड़ी इनकी गाड़ी के बगल से गुजरी तो देखा कि उसमें हीरा पटेल अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था व उनकी गाड़ी में बहुत सारा डिब्बा (जरीकेन) भरा हुआ था। प्रार्थी की गाड़ी डम्फर गाड़ी के पीछे आ जाने से आरोपियों की गाड़ी को पकड़ नही पायें प्रार्थी को संदेह है कि आरोपी हीरा पटेल अपने साथियों के साथ पुनः सक्रिय होकर लगभग 10-15 डिब्बा डीजल चोरी कर गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमुण्डा में अपराध कमांक 586 / 2021 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये डीजल चोरी के कुख्यात आरोपी हीरा पटेल की सरगर्मी के साथ पता तलाश हेतु कुसमुण्डा पुलिस टीम गठित किया गया, पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी हीरा पटेल कोरबा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर में छिपा हुआ है जिस पर कुसमुण्डा पुलिस टीम कोरबा के लिये रवाना हुआ तथा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर जाकर घेराबंदी किया गया जो आरोपी हीरा पटेल मिला जिसे पकड़कर थाना लाया गया तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों प्रदीप, शब्बीर व ऋषि के साथ मिलकर कुसमुण्डा खदान के 240 डम्फर पार्किंग में खड़ी डम्फर से 8 नग पीला जरीकेन ( 35 35 लीटर वाले ) में भरा डीजल कीमती 25760 रूपये तथा 7 नग नीला खाली जरीकेन को अपने पुरानी बिना नंबर के सुमो वाहन कीमती 70000 रूपये में भरकर ले जाना बताया है, जो जुमला कीमती 95760 रूपये है। आरोपी का कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आकाश सिंह, आरक्षक श्याम गबेल, संजय सिंह, शीतल राज, महेन्द्र चंद्रा, खगेश्वर साहू, दुष्यंत कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!