WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

दीपका क्षेत्र के एसीबी कंपनी के ग्राम गोबरघोरा पेट्रोल पंप पर लूट की नियत से गोली चलाने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, घटना के 48 घण्टे के भीतर गोली चलाने वाले दोनों आरोपी व एक अन्य आरोपी हथियार सहीत गिरफ्तार,एस पी कोरबा ने टीम को दस हजार इनाम ……….

Spread the love

कोरबा – दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप में 31 मार्च की दोपहर 2:30 बजे हुए लूटपाट का प्रयास व फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपी विक्रमदेव शाह 29 वर्ष गांधीनगर सिरकी, लोकनाथ चुहटेलकर उर्फ वीरू 22 वर्ष ज्योतिनगर व विपिन कुमार सिंह 25 वर्ष ज्योतिनगर को गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी कंपनी के दीपका क्षेत्र के ग्राम गोबरघोरा पेट्रोल पंप पर लूट की नियत से गोली चलाने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, घटना के 48 घण्टे के भीतर गोली चलाने वाले दोनों आरोपी व एक अन्य आरोपी हथियार सहीत गिरफ्तार,

सोशल मिडिया बनी आरोपीयों तक पहुचने का जरिया।आरोपीगण बिहार के औरंगाबाद से हथियार की खरीदी किये थे।

कोरबा – तीनों आरोपीगण थाना दीपका क्षेत्र केनिवासी है तथ आपस में दोस्त हैं। 31 मार्च को तीनों आरोपीगण एक राय होकर एसीबी/ जीटीपी कंपनी के गोबरघोरा स्थित पेट्रोलपंप के सेलसमैन से लूट करने कीप्लांनिग किये जिसके तहस आरोपी विपिन अपने पास रये देशी पिस्टल से लौसहोकर पेट्रोलपम्प के बाहर पहरेदारी कर रहा था तथा आरोपीविक्रम देव शाह उर्फ छोटु, लोकनाथ चुहटेलकर ऊर्फ वीरू लालरंग की पल्सर मोटर सायकल में बैठकर दोपहर 2:30 बजे पेट्रोल पम्प पहुचे तथा सेल्समैन रोशन कुमार साहू के पास से दो सौ रूपये का पेट्रोल डलाये और पीछे बैठा आरोपी -लोकनाथ बाईक से उतरकर सेलसमैन रोशन साहू से बैग छीन्ने का प्रयास करने लगा सेल्समैन व उसके साथीयों द्वारा विरोध करने पर आरोपी विक्रम देवशाह सेल्समैन के उपर एक राउण्ड फायर कर दिया गोली सेल्समैन के सिर के बाजु से होते सीधे आगे रखे सीनटेक्स में जा लगी उसके बाद दोनों आरोपी बाईक से भागते हुये बाहर पहरा दे रहें अपने साथी को भागने का इशारा कर अलग अलग दिशाओं में भाग गये। थाना दीपका पुलिस व सायबरसेल द्वारा घटना का सीसीटीबी फुटेज तथा आने जाने वाले सम्भावित रास्तों का सीसीटीबी फुटेज खंगाला गया और प्राप्त फूटेज को सोसल मिडिया के माध्यम से वायरल किया गया दिनांक 02.04.2022 के दोहपर को स्थानीय व्यक्ति द्वाराआरोपी के हुलिया अनुसार व्यक्ति को दीपका चौक सोनू रेस्टोरेन्ट के पास खड़ा होना बताया जिसे थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर वह घटना करने से इंकार किया ,जब उसके मोबाईल को चेककिया गया तो मोबाईल में उसके घटना दिनांक को पहने टी शर्ट की फोटो,तीनों आरोपीयों का साथ में फोटो व देशी पिस्टल के साथ फोटो मिला। उसके बाद आरोपी अपना अपराध कबूल किया तथा अपने अन्य दोनों साथियों की जानकारी दिया आरोपी विक्रम से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल तथा एक नग देशी पिस्टल 6 जिन्दा राउण्ड आरोपी – विपिन से एक नग देशी पिस्टल व 6 जिन्दा राउण्ड व आरोपीयों द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपड़ों की जप्ती कर गिरफ्तार किया गया, अपराध क्र0-52/2022 धारा 398,307,34 भादवि 25,27 आर्स एक्ट। पुछताछ में आरोपीयों ने इसके पूर्व 07 फरवरी को ग्राम- जेमरा थाना पाली मेंमहिला से मोबाईल व 500 /- रूपये की लूट करना कबूल किये। हथियार के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी- विक्रम ने आरोपी विपिन के साथ बिहार केऔरंगाबाद जा कर 50000 रूपये में एक पिस्टल के हिसाब से दोनों ने एक-एक देशी पिस्टल खरीदना बताया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!