इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नगर नगम में भ्रष्टाचार पर ED ने बड़ी कार्यवाही की है। ED ने भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित इंदौर नगर निगम के बेलदार असलम खान के लगभग 5 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। इनमें 1 किलो से अधिक सोना, 4 प्लॉट, खेती की जमीन तथा 25 लाख कैश हैं। ED ने बीते वर्ष उस पर मनी लॉन्ड्रिंग में मामला दायर किया था। ED अब यह जांच कर रही है कि सिर्फ 18 हजार का मासिक वेतन पाने वाले बेलदार ने इतनी प्रॉपर्टी कैसे जमा कर ली? संभावना है कि इसमें निगम के अफसरों की भी मिलीभगत थी। अगस्त 2018 में लोकायुक्त की छापामार कार्यक्वाहि में असलम के यहां से लगभग 25 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली थी।
Related Articles
तमनार पुलिस ने स्कूल ग्राउंड पर देर रात्रि बज रहा डीजे की जप्त, डीजे संचालक पर कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही ….
February 20, 2024
ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन (AICPA) की तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ,क्या है वजह जानिए
March 27, 2023
Check Also
Close