एनटीपीसी कोरबा 23 दिसंबर 2021 नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एमएस टीम्स के माध्यम से समिति अध्यक्ष बिश्वरूप बसु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में राजभाषा प्रयोग, प्रचार-प्रसार तथा कार्यान्वयन के विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा सभी सदस्य-कार्यालयों से इन पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष श्री बिश्वरूप बसु, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा ने सभी सदस्य-कार्यालय के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि नराकास के माध्यम से हमें आपसी विमर्श करने का मौका मिला है । हमें राजभाषा संबंधी गतिविधियों को एक-दूसरे से साझा करते हुए हिन्दी कार्यान्वयन को सुदृढ़ करना है । श्री बसु ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हम राजभाषा हिन्दी को प्रतिष्ठित करने में सफल होंगे । बैठक के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा द्वारा नराकास सदस्य-कार्यालयों के लिए कारवाई गई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को समिति अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए । इस बैठक में एनटीपीसी के मानव संसाधन प्रमुख मनोरंजन सारंगी सहित सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख और राजभाषा पदाधिकारी शामिल थे । बैठक का संचालन नराकास के नवागत सदस्य-सचिव पवन कुमार मिश्र, प्रबन्धक (राजभाषा) एनटीपीसी ने किया ।