छत्तीसगढ़ कोरबा 26 सितंबर 2021 छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र भाई मोदी जी की सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत ₹50000 कोविड-19 से मृत व्यक्तियों को देने के लिए निर्धारित किया गया है जिसका लाभ क्षेत्रवासी जिले वासी सहित पूरे प्रदेश के कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिवार व आश्रितों को प्राप्त हो उसके लिए आप सभी आवेदन पत्र भरकर जिले के कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नाम से आवेदन भरकर जमा करें इसके लिए सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों से भी अपील किए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में कोविड-19 से मृत होने वाले व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता दिलाने के लिए आगे आएं। ननकीराम कंवर ने कहा कि पूरा विश्व सहित भारतवर्ष कोविड-19 जैसे महामारी से जूझ रहा था लेकिन इसे काबू करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अथक प्रयास करते हुए ऑक्सीजन की कमी को दूर किया सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पॉजिटिव मरीजों के लिए दवाई पहुंच सके उसकी व्यवस्था कराकर जन जन तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचा कर कोरोना की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। लोगों ने भी मोदी जी के अपील पर लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन किया प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस प्रशासन ने भी बढ़-चढ़कर कोरोना की रोकथाम के लिए बहुत अहम भूमिका निभाई है समाजसेवी से जुड़े लोगों ने भी बढ़-चढ़कर लोगों का सहायता किया है उन सभी लोगों को साधुवाद देता हूं। मैं कोरबा जिले के सभी समाज सेवी कर्मचारी भाई बंधुओं से निवेदन करता हूं कि आप लोग सब मिलजुल कर क्षेत्र में कोरोना से मृत हुए लोगों के परिजन व आश्रितों से मिलकर उनका फॉर्म भरने में अपना योगदान देकर केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के तहत ₹50000 की सहायता राशि उनके परिजनों को मिल सके।