छत्तीसगढ़/कोरबा :- कुसमुंडा थाना का प्रभार संभालते ही थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने आज मुखबिर की सूचना पर डीजल चोरों पर कार्यवाही की है जिसमें कार्यवाही के दौरान एक गिरफ्तार हुए डीजल चोर के पास से ढाई सौ लीटर डीजल जप्त किया गया है आरोपी के पास से 6 जरीकैन, एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है । वही गिरोह के अन्य छह आरोपी फरार है जिनमें रेशम लाल सतनामी, मनोज कुमार सारथी, अश्वनी कुमार रात्रे, संतराम कुर्रे , राजेंद्र रात्रे व विजय रात्रे फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है बताया जा रहा है कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल द्वारा डीजल कोयला कबाड़ चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में कल निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर डीजल चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने मुखबिर लगाया गया था सूचना मिली थी कि एसईसीएल कुसमुंडा खुली खदान से खड़े एसईसीएल के वाहनों से कुछ लोग डीजल चोरी करने जा रहे हैं इसी सूचना पर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कुसमुंडा पुलिस टीम द्वारा यह कार्यवाही ग्राम खोडरी कब्रिस्तान के पास घेराबंदी करते हुए की गई, जिसमें एक आरोपी चंद्रभान रात्रे को ही पुलिस पकड़ पाई बाकी छह अन्य आरोपी मौके वारदात से फरार हो गए ।
Related Articles
सार्वजनिक उपक्रमों को उद्योग मंत्री का पत्र, कितने बाहरी और कितने स्थानीय को दिया रोजगार, 7 दिन के भीतर तलब की जानकारी 0 लगातार आ रही शिकायतों को मंत्री श्री देवांगन ने लिया गंभीरता से
May 13, 2024