नामांकन पत्र में फर्जी ढंग से जाति का लाभ लेकर जीता चुनाव अब एसडीएम ने किया 5 पंचों का नामांकन निरस्त
कोरबा 16 दिसंबर 2021। एसटी वर्ग के लिए आरक्षित करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलडीहा के 5 वार्डों में चुनाव जीते पंचों ने नामांकन जमा करते समय शपथ पत्र में गलत जानकारी दी थी। एसडीएम कोरबा न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद इन पंचों का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है।
पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत अमलडीहा के वार्ड क्रमांक 9 से गंभीर साय पिता राम, वार्ड क्रमांक 10 से नकुन बाई पति शांति लाल, वार्ड क्रमांक 11 से शांतिलाल पिता महारू, वार्ड क्रमांक 12 से साहेबलाल पिता शांति लाल और वार्ड क्रमांक 5 से किरन बाई पति छबिलाल ने पंच का चुनाव जीता था। चूंकि ये सभी वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित था, ऐसे में नामांकन जमा करते समय इन सभी पंचों ने अनुसूचित जनजाति वर्ग से होना बताकर शपथ पत्र भी पेश किया थ। इस आधार पर चुनाव के लिए पात्र पाया गया था। फिरोज बाई कंवर की ओर से कोरबा के एसडीएम कोर्ट में पेश किए गए प्रकरण में इन सभी की जाति मौवार और ओबीसी वर्ग से होना बताया था। शिकायतकर्ता के प्रकरण पर एक साल तक सुनवाई चली। अंतिम सुनवाई के बाद एसडीएम ने सुनाए फैसले में इन सभी पंचों का निर्वाचन रद्द कर दिया है। कोरबा एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने बताया कि इन सभी पंचों के अनुसूचित जनजाति वर्ग से होने संबंधी शपथ पत्र दिया गया था। जांच में मौवार जाति की ओबीसी वर्ग में होना पाया गया। इसके बाद इन पंचों की निर्वाचन रद्द किया गया है।