WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

न्यायालय के आदेश बाद जिन मामले में अपराध कायम नही हुआ हो तो तत्काल अपराध कायम करें,कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ली अपराध समीक्षा की बैठक

Spread the love

*CSP तथा SDOP को मर्ग डायरी फाइल करने के लिए दिए समय सीमा

अवैध गतिविधियों जुआ,सट्टा, डीज़ल चोरी पर रोक लगाने के दिए निर्देश।

साइबर संबंधित अपराधों में अपराध कायमी हेतु दिए निर्देश।

नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा थाना चौकी प्रभारी से संबंधित क्षेत्र की जानकारी ली
*

उपन्यायालय के आदेश बाद जिन मामले में अपराध कायम नही हुआ हो तो तत्काल अपराध कायम करें,कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ली अपराध समीक्षा की बैठक *CSP तथा SDOP को मर्ग डायरी फाइल करने के लिए दिए समय सीमा अवैध गतिविधियों जुआ,सट्टा, डीज़ल चोरी पर रोक लगाने के दिए निर्देश। साइबर संबंधित अपराधों में अपराध कायमी हेतु दिए निर्देश।नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा थाना चौकी प्रभारी से संबंधित क्षेत्र की जानकारी ली*उप निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव को निरीक्षक पद स्तंभ लगाकर किया पदोन्नत।*उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए किया इनाम की घोषणा।. *पुलिस अधीक्षक कोरबा, भोजराम पटेल द्वारा आज दिनांक 24/09/2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा के मीटिंग हॉल में अपराध समीक्षा बैठक में साइबर अपराध चोरी लूट, अन्य भादवि के अपराधों की कायमी में पक्षपात ना हो चाहे वह गरीब, अमीर या अन्य। गंभीर अपराधकर्ता आरोपियों को सजा दिलाने, थानों के बीट सिस्टम को सुधार कर बीट को तीन भागों में निम्ननुसार बाटे 1. रेड, 2. ऑरेंज, 3.ग्रीन, न्यायालय के आदेश बाद जिन मामले में अपराध कायम नही हुआ हो तो तत्काल अपराध कायम करें। अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश दिये। बुधवार एवं शुक्रवार को “खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम को चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुंडा एवं निगरानी बदमाश की जांच प्रत्येक सप्ताह को करने तथा गुम इंसान की पतासाजी लगातार करने दिये निर्देश।*गंभीर अपराध में विशेष ध्यान देने के साथ साथ आरोपी को सजा दिलाने के मक़सद से विवेचना का स्तर बनाये रखने निर्देशित किया गया। अपराधों में कसावट लाने समयसीमा में माननीय न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। ज़िले के सभी प्रभारियों को जुआ ,सट्टा कबाड़ में प्रभावी कार्यवाही के साथ साथ डीज़ल चोरी पर व्यापक कसावट लाने निर्देशित किया गया ।. *नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा 173(8) की मामलो की विस्तार से समीक्षा किया गया, समीक्षा पश्चात कमियों को दूर करने के लिए दिया दिशा निर्देश एवं जिलें में घटित होने वाली महिला संबंधित अपराधो कि समीक्षा कर समय पर निराकृत कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।*उप निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव को निरीक्षक पद चिन्ह लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया पदोन्नत किया गया।*. मीटिंग में अतिरिक्त पुलिसii अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक , श्री ईश्वरी प्रसाद त्रिवेदी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।*

किया पदोन्नत।*

उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए किया इनाम की घोषणा।
.

     *पुलिस अधीक्षक कोरबा,  भोजराम पटेल द्वारा आज दिनांक 24/09/2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा के मीटिंग हॉल में अपराध समीक्षा बैठक में साइबर अपराध चोरी लूट, अन्य भादवि के अपराधों की कायमी में पक्षपात ना हो चाहे वह गरीब, अमीर या अन्य। गंभीर अपराधकर्ता आरोपियों को सजा दिलाने, थानों के बीट सिस्टम को सुधार कर बीट को तीन भागों में निम्ननुसार बाटे 1. रेड, 2. ऑरेंज, 3.ग्रीन, न्यायालय के आदेश बाद जिन मामले में अपराध कायम नही हुआ हो तो तत्काल अपराध कायम करें। अवैध गतिविधियों  पर सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश दिये। बुधवार एवं शुक्रवार को "खाकी के रंग स्कूल के संग" कार्यक्रम को चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुंडा एवं निगरानी बदमाश की जांच प्रत्येक सप्ताह को करने  तथा गुम इंसान की पतासाजी लगातार करने दिये निर्देश।*

गंभीर अपराध में विशेष ध्यान देने के साथ साथ आरोपी को सजा दिलाने के मक़सद से विवेचना का स्तर बनाये रखने निर्देशित किया गया। अपराधों में कसावट लाने समयसीमा में माननीय न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया।
ज़िले के सभी प्रभारियों को जुआ ,सट्टा कबाड़ में प्रभावी कार्यवाही के साथ साथ डीज़ल चोरी पर व्यापक कसावट लाने निर्देशित किया गया ।

. नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा 173(8) की मामलो की विस्तार से समीक्षा किया गया, समीक्षा पश्चात कमियों को दूर करने के लिए दिया दिशा निर्देश एवं जिलें में घटित होने वाली महिला संबंधित अपराधो कि समीक्षा कर समय पर निराकृत कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
उप निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव को निरीक्षक पद चिन्ह लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया पदोन्नत किया गया।
. मीटिंग में अतिरिक्त पुलिसii अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक , श्री ईश्वरी प्रसाद त्रिवेदी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!