WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमदेश

पानी के कंटेनर में छुपा रखे थे करोड़ों रुपए से भरे बैग,आईटी की जब पड़ी रेड तो हेयर ड्रायर से सुखाने पड़े नोट ,शराब कारोबारी के 10 ठिकानों पर IT की रेड

Spread the love

मध्य प्रदेश दमोह 9 जनवरी 2022 आयकर विभाग के अफसरों की कार्रवाई खत्म होने के बाद विभाग ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यहां से कितना नगद, कितनी ज्वैलरी और अन्य चीजें बरामद हुई हैं
शराब कारोबारी ने पानी की टंकी में छिपा रखे थे करोड़ों रुपये शराब

दमोह में चल रही इनकम टैक्स रेड खत्म
विभाग ने 10 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी
पानी के कंटेनर में फेंके गए थे नोटों से भरे बैग
मध्य प्रदेश के दमोह में शराब कारोबारी शंकर राय और उनके परिवार में गुरुवार की सुबह 6 बजे से शुरू हुई इनकम टैक्स रेड (Damoh Income Tax Raid) शुक्रवार रात 9 बजे खत्म हो गई. प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आई टीमों ने करीब 39 घंटों तक राय परिवार के दस से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की.

फिजिकल रेड खत्म होने के बाद इनकम टैक्स विभाग जबलपुर की ज्वाइंट कमिश्नर मुनमुन शर्मा ने कहा कि इस परिवार से जब्त किए गए कागजातों की जांच भोपाल में चलेगी. कार्रवाई खत्म होने के बाद विभाग ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यहां से कितना नगद, कितनी ज्वैलरी और अन्य चीजें बरामद हुई हैं. शर्मा ने बताया कि रेड के दौरान नोटों से भरे बैग पानी के कंटेनर में फेंके गए थे, जिन्हें जब्त किया गया है. आने वाले दिनों में जांच पूरी होने के बाद इस रेड की पूरी जानकारी दी जाएगी.

दरअसल, दो दिनों तक राय परिवार के यहां चली इनकम टैक्स रेड में दो दिलचस्प वीडियो सामने आए हैं जिसमें आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पानी की टंकी में से रुपयों से भरा हुआ बैग निकाला जा रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में एक करोड़ रुपये के दो हजार और 500-500 रुपये के नोटों को हेयर ड्रायर से सुखाया जा रहा है, ताकि विभाग के अधिकारी इसे गिन सकें. नकदी, ज्वेलरी और अन्य सामान इकट्ठा करने के बाद आयकर विभाग की टीम अब कागजों की पड़ताल करेगी.

कागजों के जरिए आयकर विभाग के अधिकारी इस बात की पड़ताल करेंगे कि राय भाइयों ने बेहिसाब संपत्तिp कहां से कमाई, क्या ये पैसा टैक्स चोरी का है या मामला कुछ और है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!