छत्तीसगढ़ कोरबा 11 जनवरी 2022 कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के संवेदनशील रवैया के चलते एक परेशान महिला को उसकी रकम वापस मिली है दरअसल मामला यह है कि श्रीमती रोशन तारा स्वर्गीय भट्टू मोमिन पता शारदा विहार अटल आवास की निवासी है जो कि दिव्यांग है। 9 माह पूर्व गणेश्वर यादव पता सर्वमंगला नगर को 50 हजार रुपए दी थी जिसे गणेश्वर यादव वापस नही कर रहा था , पीड़ित महिला काफी दिन से परेशान थी और तब जाकर महिला ने कोरबा एसपी भोजराम पटेल से मामले की शिकायत कर सहायता करने निवेदन किया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने संवेदना दिखाते हुए महिला को सहायता का आश्वासन दिया था और सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी को मामले में जांच कर महिला का सहयोग करने निर्देश दिए थे,एस पी सर के निर्देश पर सर्वमङ्गला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी द्वारा मध्यस्थता कर आज 50 हजार रुपए वापस दिलाया गया अपनी रकम वापस मिलते ही महिला की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और महिला ने कोरबा एसपी सहित पुलिस की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है
महिला ने कोरबा एसपी सहित पुलिस की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।