कोरबा-पसान !– कोरबा जिले में रेत का अवैध उत्खनन ,परिवहन , एवम भंडारण लगातार जारी है. कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पोड़ीकला बम्हनी नदी में रेत खदान में धड़ल्ले से रेत का खनन दिनदहाड़े किया जा रहा है. बता दें कि एनजीटी के नियम अनुसार बरसात में रेत का खनन और परिवहन दोनों ही पूरी तरह से वर्जित है. बावजूद इसके खनन माफिया लगातार यहां आकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह पूरा खेल पुलिस की मिलीभगत से किया जा रहा है!!!
उल्लेखनीय है कि नदियों से रेत निकालने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के पालन में 15 अक्टूबर तक खनन प्रतिबंधित रहता है। नदियों में अन्य जीवों को नुकसान की दृष्टि से लगाए इस प्रतिबंध का असर जिले की नदियों में नहीं दिख रहा है।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शासन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए रेत खोदी जा रही है , रेत का अवैध उत्खनन जोर-शोर से चल रहा है… पोड़ी नदी से हर दिन 50 से100 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.!! जानकारों के मुताबिक विभागीय उदासीनता एवम पुलिस की मिलिभगत के कारण ही जिले में रेत माफिया की सक्रियता बढ़ रही है. किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं होने से अवैध रेत उत्खनन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. वही हाल ही में पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम के निर्देश पर लगातार रेत माफिया पर कार्रवाई की गई थी….जिसके बाद रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ था, रेत माफिया कुछ समय तक शांत रहे. लेकिन उसके बाद अब फिर अवैध उत्खनन का काम जोरों पर है. ..नदी से रेत को निकालकर अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है ..हैरानी की बात ये है खनिज विभाग के जिले स्तर के अधिकारियों को इस मामले की भनक तक नहीं फील्ड के अधिकारी मलाई मार रहे हैं