WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

प्रदेश में पहली बार शुरू होगा पुलिस विभाग का जनदर्शन, शुरुआत करेंगे कोरबा एसपी भोजराम पटेल मुख्यमंत्री ने जनदर्शन लगाकर समस्याएं सुनने और उनके निराकरण करने के दिए है निर्देश

छत्तीसगढ़ कोरबा 9 नवंबर 2021 प्रदेश में पहली बार पुलिस विभाग द्वारा जनता की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण करने जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है कोरबा एसपी भोजराम पटेल द्वारा कोरबा में 9 नवंबर को सुबह 11 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल फरियादियों की समस्या सुनेंगे और मौके पर निराकरण की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत दिनों एसपी, आईजी कॉन्फ्रेंस में आम जनता की समस्याओं को सुनने एवम निराकरण करने हेतु जनदर्शन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देश का राज्य में सबसे पहले पालन करते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल ने जनदर्शन लगाने का कार्यक्रम निर्धारित किया। इसके तहत आज पहला जनदर्शन होने जा रहा है।
यह भी निर्धारित किया गया है कि प्रत्येक शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार अनुविभाग स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा अपने कार्यालय में गुरुवार, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री द्वारा अपने कार्यालय में बुधवार एवम एसडीओपी कटघोरा द्वारा शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण थाना/ चौकी के प्रभारी सप्ताह में 3 दिवस एवम शहरी थाना/ चौकियों के प्रभारी सप्ताह में 2 दिवस चलित थाना लगाकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों के मॉनिटरिंग हेतु उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के अधीन मॉनिटरिंग सेल बनाया जाएगा जो प्राप्त होने वाले शिकायतों का सतत मॉनिटरिंग करेंगे । जनदर्शन में प्राप्त होने वाले शिकायतों में महिला,बुजुर्ग एवम बच्चों से सम्बंधित शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देश दिए गए हैं । थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि चलित थाना लगाने हेतु उन ग्रामों को प्राथमिकता दिया जाए जहां पर विवाद ज्यादा होते हों ।

यह भी निर्देशित किया गया है कि जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के संधारण हेतु एक रजिस्टर बनाया जाए, प्रति सप्ताह प्राप्त/निराकृत होने वाले शिकायतों के सम्बंध में जानकारी आम जन को भी दिया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!