छत्तीसगढ़ कोरबा 12 जनवरी 2022। कोरबा के रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले पौड़ीबाहर क्षेत्र में 28 वर्षीय युवती राम कुमारी पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव अपने घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। रात 3:00 बजे बड़ी बहन शिव कुमारी ने उसे मृत हालत में देखा।
मृतका युवती के पिता भगत राम पटेल और प्रभारी रामपुर चौकी पुलिस राजीव श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि नौकरी नहीं लगने से परेशान होकर युवती ने यह कदम उठाया है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।