टाटा नेक्सान कार में घुम घुम कर चोरी का माल (स्क्रैप तांबा) खरीद कर ले जाते हुये आरोपी बालको पुलिस की गिरफ्त में।आरोपीगणों से टाटा नेक्सान कार में भरा 100 किलो तांबा जप्त।
आरोपीगण क्षेत्र में घुम घुम कर चोरो से खरीदते थे तांबा व अन्य स्क्रैप।
नाम आरोपीगण -01* पुष्पेन्द्र साहू पिता विजय साहू उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 पठारी भाठा छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ0ग0)
02* बन्धु लाल चैहान पिता जगेष्वर चैहान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भाठापारा छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ0ग0)
पुलिस अधीक्षक कोरबा के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, कबाड़ चोरी पर अंकुश लगाने हेतु मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व
में दिनांक 27.03.2022 को ढेगुरनाला के पास चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 12 ए व्ही 1216 टाटा नेक्सान कार को चेक करने पर कार मंे दो व्यक्ति बैठे मिले वाहन की पिछे डिक्की के अंदर 06 बोरी सफेद रंग की मिली जिसको चेक करने पर, ताबा, कापर के तार जले हुए, केबल के एंगल, ताबा का पाईप, तांबे की पट्टियां, केबल के एंगल कुल वजन करीबन 100 किलो मिला जिसकी किमत लगभग 70000/- रूपये है। दोनो से नाम पूछने पर चालक अपना नाम बन्धु लाल चैहान पिता जगेश्वर चैहान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भाठापारा छुरी का रहने वाला तथा दूसरा अपना नाम पुष्पेन्द्र साहू पिता विजय साहू उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 पठारी भाठा छुरी जिला कोरबा का रहने वाला बताये कार को चेक करने पर एक लाख अडसठ हजार रूपये नगदी रकम मिला। दोनो से पूछताछ करने पर क्षेत्र में घुम घुर कर चोरो से स्क्रैप तांबा का सामान खरीदना बताये है। आरोपियों से एक टाटा नेक्सान कार, लगभग 100 किलो तांबा का स्क्रैप, 1,68,000/- नगद जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धाा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर आरोपीगणों को जेल भेजा गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चेलक , प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी , आरक्षक कुलदीप कतलम, अनिल साहू का विशेष सहयोग रहा ।