WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

बिग ब्रेकिंग Coonoor Helicopter Crash : सेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर में होने की खबर

तमिलनाडु 8 दिसंबर 2021 तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। हेलिकॉप्टर नीलगिरी की पहाड़ियों के जंगल में हादसे का शिकार हुआ।
कन्नूर
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। सूत्र बता रहे हैं कि हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी सवार थीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हे3 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 2 शव मिले हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हेलिकॉप्टर के मलबे से आग की ऊंची लपटें उठती दिख रही हैं। हेलिकॉप्टर नीलगिरी पहाड़ियों के जंगल में गिरा।

chopper crash

हेलिकॉप्टर हादसे के बाद का मंजर

खौफनाक मंजर
नीलगिरी की पहाड़ियों में इस हादसे के बाद मंजर बेहद भयावह था। हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जंगल में पड़ा था और लाग की लपटों में घिरा हुआ था। इस हादसे के सामने आ रहे वीडियो में आगे की लपटों से झुलसकर कई पेड़ भी जल गए।

शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ये स्थानीय लोग लग रहे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई और पाइप से पानी छिड़ककर आग बुझाने की कोशिश कर रही थी। हेलिकॉप्टर कितनी तेजी से गिरा इसकी गवाही वहां जड़ से टूट चुका पेड़ दे रहा है।

सूत्रों की माने तो हेलिकॉप्टर में सीडीएस रावत भी थे सवार
हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!