रायपुर 29 दिसम्बर 2021, बीएसएफ के महानिदेशक श्री पंकज सिंह ने आज यहां पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर बस्तर क्षेत्रांतर्गत जिला कांकेर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु नक्सल विरोधी अभियान के संचालक, क्षेत्र में सुरक्षित माहौल निर्मित कर आम जनता का विश्वास अर्जन तथा सुरक्षा प्रदान कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त भ्रमण एवं चर्चा के दौरान बीएसएफ एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
November 17, 2024