छत्तीसगढ़ कोरबा 10 जनवरी 2022 कल शाम से लापता कक्षा बारहवीं का छात्र 18 वर्षीय का शव आज सुबह रेलवे कॉलोनी के पास मिला ।युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है मोती सागरपारा में रहने वाला दीपक कल शाम अचानक बिना बताए घर से निकला। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा उसके परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना कोतवाली पुलिस ने दर्ज कराई ।आज सुबह दीपक शांडिल्य का शव रक्तरंजित अवस्था मे रेलवे कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक के पास मिला।। उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई है परिजनों का कहना है कि दीपक कल अचानक हड़बड़ा कर घर से बाहर निकला उसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटा और अब आज सुबह उसकी लाश मिली
Related Articles
सौम्या की रिमांड 4 दिन बढ़ी, IAS को 13 जनवरी तक जेल….कोर्ट ने समीर, लक्ष्मी, सुनील और सूर्यकांत को 13 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
December 11, 2022
भ्रष्टाचार और घोटालों पर डिप्टी सीएम के तीखे तेवर …. बोले DyC अरुण साव किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही ….. कोरबा समीक्षा बैठक में हुए शामिल अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश देखये वीडियो…..
June 21, 2024
क्राइम मीटिंग : पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रभावशील आचार संहिता में लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रखने के दिए निर्देश▪️ वर्षांत के पूर्व लंबित अपराध, शिकायतों के निराकरण और महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की समझाइश▪️ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक ने दिए पुलिस अधिकारियों को बधाई
November 24, 2023
Check Also
Close