छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग -खदान में कोयला चोरी करना पड़ा महंगा खदान मिट्टी धसकने से दो की मौत
छत्तीसगढ़-सूरजपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोयला चोरी करते समय मिट्टी धसने से दो लोगों की मौत हो गई है। दरअसल एसईसीएल भटगांव के बन्द पड़े दुग्गा खुली खदान में बैजनाथपुर के रामकेश्वर राजवाड़े और सुखलाल राजवाड़े कोयला चोरी करने खदान गए हुए थे।
जहां कोयला निकालने के दौरान ऊपर की मिट्टी धस गयी और दोनों दब गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। वही इसकी सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंच देर रात दोनों के शव को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाल लिया गया।