WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़

ब्रेकिंग नक्सली ब्लास्ट जिला नारायणपुर

Spread the love

जिला नारायणपुर के थाना भरण्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजरेल (8 किलोमीटर दक्षिण दिशा) में स्थित बीएसएफ कैंप से 1 किलोमीटर आगे पश्चिम दिशा में स्थित पानी सप्लाई (Water pamp) हाउस को माओवादियों के द्वारा दिनांक 27.12 21 के बीती रात को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है साथ ही पंपलेट,बैनर भी लगाया गया है तत्संबंध में में सूचना प्रेषित की गई थी जो घटनास्थल से थोड़े दूर आगे लगभग 11.20 बजे माओवादियों द्वारा ब्लास्ट किया गया है । जिसमें दो ग्रामीण घायल है जिन्हें उपचार हेतु (01) सेख असलम पिता बाबा जान उम्र 36 निवासी आंध्र प्रदेश (मुंशी), (02) पवन पात्र पिता मेहरू राम पात्र उम्र 40 वर्ष निवासी ताड़ोकी ( BSP Lobular) उक्त दोनों को चेहरा एवं हाथ में चोटे आई है । जिन्हें उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!