सरपंचों को सीएम भूपेश बघेल की बड़ी सौगात: मानदेय बढ़ाया, दो हजार से बढ़कर अब मिलेगा इतना….
रायपुर 19 नवम्बर 2021. मुख्यमंत्री भूपेश ने सरपंचों के मानदेय को बढ़ा दिया है। आज इंडोर स्टेडियम में पंचायती राज के सम्मेलन में ये घोषणा की है। साथ ही दो हजार से बढ़ाकर चार हजार कर दिया है।
साथ ही सरपंचों के लिए जल्द ही नए एचओआर को लागू करने की बात कही है। सरपंचों को 50 लाख तक कि स्वीकृति का भी अधिकार दिया गया है।