छत्तीसगढ़ 13 अक्टूबर 2021 सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की ब्राउन शुगर और हेरोइन की स्मगलिंग में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 625 ग्राम ब्राउन शुगर और 110 ग्राम हेरोइन जप्त किया जिसकी कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपए है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के मृत्युंजय गुप्ता उर्फ पप्पू सोनी (52), बिहार की महिला गीता सोनी उर्फ सोनारिन (48) और नमनाकला (अंबिकापुर) के रसेल एक्का (23) के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गुप्ता और सोनी ब्राउन शुगर और हेरोइन की बड़ी खेप लेकर एक्का के पास आने वाले है।
पुलिस को पता चला कि आरोपी एक्का शहर के शिवधारी कॉलोनी के नाका में गुप्ता और सोनी का इंतजार कर रहा था तब पुलिस ने घेरेबंदी तीनों आरोपियों को रंगे हाथो पकड़ लिया।
पुलिस ने गुप्ता के कब्जे से 105 ग्राम ब्राउन शुगर, सोनी से 500 ग्राम ब्राउन शुगर और 110 ग्राम हेरोइन जबकि एक्का से 20 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया।
पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और आगे की कारवाई जारी है।