WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

भगवान श्री रामचंद्र की आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने एवं रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन,कटघोरा के श्री राम जानकी मानस मंडली रंगबेल ने जीता पुरस्कार

Spread the love

विजेता मंडली को 50 हजार रुपये का दिया गया पुरस्कार*

कोरबा 03 अप्रैल 2022/भगवान श्री रामचंद्र की आदर्शों को जन जन तक पहुँचाने और जिले की रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोरबा शहर स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर ओपन ऑडोटोरियम में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत रंगबेल की श्री राम जानकी मानस  मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को 50 हजार रुपए राशि का चेक, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कटघोरा के पूर्व विधायक श्री बोधराम कंवर ने जनप्रतिनिधियों के साथ विजेता मंडली और प्रतियोगिता में शामिल  रामायण मंडलियों का सम्मान किया। प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर में आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में विकासखंड कोरबा से श्रद्धा के फूल रामायण मंडली ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा, विकासखंड करतला से जय डगाही मां मानस मंडली ग्राम पंचायत लीमडीह, कटघोरा से श्री रामजानकी मानस मंडली ग्राम पंचायत रंगबेल, पाली से श्री संगम मानस मंडली ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा और विकासखंड पोंडी उपरोड़ा से मानस मंडली  ग्राम पंचायत चोटिया की रामायण मंडली शामिल हुए। 

गया पुरस्कार*

     

     जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में रामायण मंडलियों ने महान कवि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में संकलित विभिन्न अध्यायों का पाठन कर श्री राम के आदर्श संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीम जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।  जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में शामिल श्री बोधराम कंवर ने शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने और भगवान श्री रामचंद्र के आदर्शों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से गांव स्तर के रामायण मंडलियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्री हरिशंकर पैंकरा, तहसीलदार श्री पंचराम सलामे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रामायण मंडलियों ने मानस गान कर कार्यक्रम में राम रस की धारा बहाई। रामायण मंडलियों की भक्तिमय राम भजन की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध होने पर मजबूर कर दिया। ऑडिटोरियम में दर्शक गण श्रद्धा और भक्ति के साथ महाकाव्य श्री रामचरितमानस में उल्लेखित  श्री राम के आदर्शों को भक्ति गीत और भजन के रूप में सुनकर आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!