भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री अजय कंवर द्वारा ग्राम पंचायत – पहंदा, आश्रित ग्राम सराईडीह में किया गया वृक्षारोपण
कोरबा:– भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन व जिला कोरबा संगठन के निर्देशानुसार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनकी जन्मदिन जयंती 6 जुलाई पौधरोपण अभियान चलाया गया है इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री अजय कुमार कंवर के द्वारा ग्राम पंचायत – पहंदा, आश्रित ग्राम सराईडीह के गौठान के पीछे तालाब व खेल मैदान आदि जगहों पर फलदार एवं छाया दार पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री अजय कुमार कंवर , मनोज कंवर, देवी यादव, नंदनी कंवर, सुमित्रा बाई, दुर्गा कंवर , अलिसा, उवर्शी, कुमोदनी, वृहस्पति आदि अन्य ग्रामीण जन वृक्षारोपण कार्यक्रम में रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर लगभग 40 से 50 पौधे नींबू ,आम, कटहल निम्न प्रजाति के पौधे फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया। और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाई गई। अजय कंवर द्वारा कहा गया कि पौधारोपण से होगा पर्यावरण संरक्षण , अभी हाल कोरबा जिला में बहुत जगह ऐसे मामले आये हैं जिसमे कई जगह वृक्षो को काटकर धराशाई कर दिया गया है। इस कारण हम क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक पौधा लगाकर उसे सहेज कर अपने एवं अपने क्षेत्र की बचाव करनी चाहिए।