छत्तीसगढ़ कोरबा 9 नवंबर 2021 कोरबा जिले के उरगा थाना में भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के खिलाफ एक बार फिर जालसाजी करते हुए जमीन हड़पने की शिकायत की गई है ग्राम भलपहरी निवासी उर्मिला महंत ने उरगा थाना, पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं विधायक ननकीराम कंवर को लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है शिकायत पत्र में बताया गया है कि पीड़िता उर्मिला महंत की भलपहरी स्थित 65 डिसमिल जमीन को जवां बाई नामक महिला के साथ मिलकर देवेंद्र पाड़े द्वारा मुझे झांसे में लेकर धोखाधड़ी पूर्वक कोरे कागज में अंगूठा लगवा लिया गया था लेकिन जब कुछ आवश्यक कार्य हेतु मेरे द्वारा अपने जमीन का रिकॉर्ड निकलवाया गया तो पता चला कि उक्त जमीन देवेंद्र पांडे के नाम दर्ज हो चुकी है वहीं तहसीलदार द्वारा पटवारी रिकॉर्ड सीमांकन कराने पर स्पष्ट मालूम हुआ कि उक्त जमीन बिना रजिस्ट्री के जालसाजी पूर्वक देवेंद्र पांडे द्वारा अपने नाम में दर्ज करा लिया गया है जिसमें पटवारी व प्रमाणीकरण अधिकारी का हस्ताक्षर किया गया है जो कि जांच का विषय है कि 65 डिसमिल जमीन बिना रजिस्ट्री के नामांतरण कैसे हो गई
Related Articles
बेलगाम ट्रेलर की खूनी रफ्तार बाइक और फिर कार को चपेट में लेकर जा घुसा होटल के अंदर हादसे में तीन लोग हुए गंभीर
January 8, 2022
कार्य कर रही एजेंसी और ठेकदार को दिया नोटिस, सभी कार्यों की जांच और गुणवत्ताहीन कार्यों के भुगतान पर लगेगी रोक
March 23, 2024
Check Also
Close