28 दिसंबर 2021 मजदूरों को लगाने के बाद राशि नहीं देने के मामले मे धोखाधड़ी के आरोपी बनाए गए सिंघाली परियोजना के तत्कालीन डिप्टी मैनेजर (सर्वे) को पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संतोष कुमार शर्मा निवासी शारदा विहार के द्वारा वर्ष 2014, 2015 में एसईसीएल की सिंघाली भूमिगत परियोजना में कार्य के लिए डिप्टी मैनेजर सर्वे दलवीर सिंह राजपूत के कहने पर मजदूरों को लगाया था। डिप्टी मैनेजर सर्वे दलवीर सिंह राजपूत तथा खान अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा एवं सब एरिया मैनेजर के. रामाकृष्णा तथा ठेकेदार गजेन्द्र सिंह द्वारा धोखाधड़ी कर मजदूरों की भुगतान की राशि 18 लाख रूपये हड़प लिया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई। इस हेतु एक टीम धरपकड़ हेतु तालचर उड़ीसा भेजी गई थी आरोपी तत्कालीन डिप्टी मैनेजर सर्वे दलवीर सिंह राजपूत उर्फ डी.एस. राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत 56 वर्ष निवासी आफिसर कॉलोनी गजरा, थाना बांकीमोंगरा, स्थायी पता- एमटी हॉस्टल लिंगराज कॉलोनी, तालचर, थाना कोलयारी पुलिस उड़िसा को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।