कोरबा 20 अक्टूबर 2021 – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना श्री धन्वंतरी योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों के84 दुकानों के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा की 02 दवा दुकानों सहित कोरबा जिले के पांचों नगरीय निकायों की सभी 06 दवा दुकानों का वर्चुअल उद्घाटन होने के साथ ही इन सभी दुकानों में आज से आधे से कम कीमत पर दवाओं की बिक्री प्रारंभ हो गई। कोरबा के कोसाबाड़ी चौक स्थित नीलाम्बरी काम्पलेक्स में आयोजित वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना (श्री धन्वंतरी योजना) का वर्चुअल शुभारंभ आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। इसके तहत प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में खोली गई सस्ती दवा की दुकानों में आधे से भी कम कीमत पर दवाओं की बिक्री प्रारंभ हो गई। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोसाबाड़ी चौक स्थित नीलाम्बरी काम्पलेक्स तथा पुराना बस स्टैण्ड स्थित विकास भवन के सामने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले गए हैं। नीलाम्बरी काम्पलेक्स में वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री मो.अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय टेकाम, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री मोहितराम केरकेट्टा एवं श्री पुरूषोत्तम कंवर, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, सूडा के सी.ई.ओ. सौमिलरंजन चौबे आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दवाईयों के होमकिट और ट्रेवल किट का लोकार्पण भी किया। कोरबा के कोसाबाड़ी चौक स्थित नीलाम्बरी काम्पलेक्स में आयोजित वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल, दीपका की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, कटघोरा सीएमओ जे.बी.सिंह, दीपका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
धन्वंतरी स्टोर से 01 हजार रू. की दवाई मिली केवल 450 रूरू
में- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री धन्वंतरी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोरबा के रजगामार निवासी श्री सुधीर कुमार यादव से सीधा संवाद किया, मुख्यमंत्री को सुधीर ने बताया कि जो दवाईयांॅ लेने में उन्हें 01 हजार रूपये खर्च पडते थे, अब वही दवाई श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से केवल 450 रूपये में ही मिल गई है, जिसमें मुझे लगभग साढे़ पांच-छः सौ रूपये की बचत हुई है, यह बची हुई राशि से मेरी अन्य आवश्यक जरूरतें पूरी हो सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुधीर यादव को कहा कि जिस तरह श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से आप को लाभ हुआ है, उसी प्रकार सभी लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए अपने आसपास के लोगों को, पड़ोसियों को इस मेडिकल स्टोर के बारे में अवश्य बताएं।
कोरबा जिले में खुली 06 सस्ती दवा दुकानें- मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना (श्री धन्वंतरी योजना) के तहत कोरबा जिले के 05 नगरीय निकायों में 06 सस्ती दवा दुकानें आज से प्रारंभ हुई। कोरबा में 02 दुकानें तथा नगर पालिका परिषद कटघोरा एवं दीपका, नगर पंचायत पाली एवं छुरीकला में 01-01 दुकानें खोली गई हैं, आज से इन सभी दुकानों में सस्ते दर पर दवाओं की बिक्री भी प्रारंभ कर दी गई है।
दवाओं में मिलेगा 55 प्रतिशत से अधिक डिस्काउंट- श्री धन्वंतरी योजना आमनागरिकों विशेषकर गरीब निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक योजना साबित होगी। कोरबा जिले में खुले श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से दवाओं की खरीदी पर नागरिकों को 55 प्रतिशत से अधिक डिस्काउंट मिलेगा तथा इस प्रकार उन्हें आधे से भी कम कीमत पर दवाएं मिल सकेंगी। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की दवाईयांॅं, 27 सर्जिकल उपकरण आदि के साथ वन विभाग के संजीवनी उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, शिशु आहार आदि का भी विक्रय होगा, इन मेडिकल स्टोर्स में 20 ब्रांडेड कम्पनियों की दवाईयों की बिक्री होगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण भी होंगी।
इन मेडिकल स्टोरों में एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत सस्ती मिलेगी गुणवत्तापूर्ण दवाईयां
डॉक्टरों और फार्मासिस्टों से जेनेरिक दवाईयों को लोकप्रिय बनाने की अपील
🔹 यूनिवर्सल हेल्थ कव्हरेज के लक्ष्य के साथ दुर्गम स्थानों में भी पहुंचाई जा रही हैं स्वास्थ्य सेवाएं