छत्तीसगढ़ कोरबा 10 अक्टूबर 2021 पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मdहोदय अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी – मानिकपुर द्वारा आज दिनांक 10/10/ 2021 को ग्राम- ढेलवाडीह में चलित थाना लगाया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष, नव युवा वर्ग सम्मिलित हुए सभी ग्रामीणों का समस्या सुना गया तथा कानून के बारे में जानकारी दी गई, गांव में होने वाले छोटी-छोटी घटनाएं जैसे सर्पदंश पर तत्काल उपचार कराने जिला- अस्पताल जाने तथा झाड़-फूंक पर विश्वास नहीं करने संबंधी जानकारी दिया गया, मोबाइल से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड ,एटीएम फ्रॉड तथा अधिक ब्याज देकर धन जमा करने संबंधी लालच देकर धन जमा कराने के प्रति सतर्क रहने तथा शासन द्वारा जनता के लिए दिए सुविधा वाहनों102,108,112,के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया, जेजे एक्ट( बच्चों संबंधी अपराध) टोनही एक्ट के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में बताया गया तथा लोगों को जागरूक रहने सतर्क किया गया
Related Articles
हाई प्रोफाइल हो चुके खूबसूरत न्यूज़ एंकर की हत्या का खुलासा, कोरबा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार आपसी अनबन और चरित्र शंका के चलते की थी हत्या, अधीक्षक यू उदय किरण के महिला संबंधी अपराधों में सख्त कार्यवाही का नतीजा
August 14, 2023
Check Also
Close