WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

लोग कह रहे हमर सरकार सुनकर अच्छा लगता है लोग खुद को सरकार बता रहे और अपना हक ले रहे :- सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

Spread the love

Chhattisgarh Korba 11 April 2022 _ कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत तीन दिवसीय कोरबा दौरे पर रहे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुई तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे तू हर सरकार तुम्हारे द्वार जिला स्तरीय समाधान शिविर में शामिल हुई तो वही छात्रावास पहुंचकर छात्राओं से हाल चाल जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना और उनके साथ बैठकर सांसद ज्योत्सना महंत कलेक्टर रानू साहू एसपी भोज राम पटेल ने खाना भी खाया।

-कोरबा जिले में तूंहर सरकार तूंहर द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत जिले के वनांचल क्षेत्र रामपुर कलस्टर के 18 ग्राम पंचायतों के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 22 विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं शिविर में लोगों को उपलब्ध कराई गई शिविर स्थल में 874 लोगों को नामांतरण, राशन कार्ड ,पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि शिविर स्थल में ही बना कर ग्रामीणों को दिए गए तो वही 330 आवेदनों का भी मौके पर निराकरण किया गया तो वहीं विभागीय योजनाओं में हितग्राही मूलक उपकरण एवं सामग्रियों और चेक राशि का वितरण हितग्राहियों को सांसद ज्योत्सना महंत के हाथों वितरित किया गया मंच से अपने उद्बोधन में श्रीमती सांसद ने कहा कि सरकार लोगों के हित में काम कर रही हैं और आज जब मैं वनांचल क्षेत्र रामपुर ग्रामीणों के बीच पहुंची हूं तो लोगों के मुंह से ये सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है लोग कह रहे हैं कि यह हमारी सरकार है लोग खुद को सरकार बता रहे हैं और अपना हक पाने खुद आगे आ रहे हैं वही श्रीमती सांसद में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस जिला स्तरीय समाधान शिविर की प्रशंसा करते हुए इसे लगातार जारी रखने की बात भी कही ताकी क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्याएं लोगों के बीच ना रहे और वह योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके इस शिविर में जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू जिला सीईओ नूतन कवंर डीएफओ कोरबा प्रियंका पांडे जिला स्वास्थ्य अधिकारी बी.बी.बोर्डे सहित जिले के समस्त विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे वहीं जनपद के अधिकारियों द्वारा शिविर में पहुंचे लोगों को खाने-पीने और उनकी सहायता हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!